अरब सागर में मालवाहक जहाज से गिरे 48 कंटेनर, बहकर पालघर तट पर आने की आशंका, जारी किया अलर्ट

 
पालघर.
अरब सागर में एक मालवाहक जहाज से दर्जनों कंटेनरों के गिरने के बाद महाराष्ट्र के पालघर जिले में समुद्री तटों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उच्च अधिकारियों से मिले संदेश के बाद पालघर पुलिस ने तटीय इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और मछुआरों समेत स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने को कहा है।

पुलिस द्वारा जारी एक संदेश के अनुसार, एमवी फीनिक्स 15 नामक मालवाहक जहाज जब ओमान के सालाह से लगभग 20 समुद्री मील की दूरी पर था, तब उससे 48 कंटेनर समुद्र में गिर गए। नौवहन महानिदेशालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि इन 48 कंटेनरों में से अब तक केवल आठ ही बरामद किए जा सके हैं। आशंका जताई जा रही है कि बाकी बचे कंटेनर या तो समुद्र में डूब गए हैं या लहरों के साथ बहकर किनारे की ओर आ सकते हैं।

इस सूचना के बाद पालघर जिले के सभी समुद्री और खाड़ी पुलिस थानों, जिनमें सफाला, केलवा, सतपति, तारापुर, वानगांव, दहानू और घोलवड शामिल हैं, को तत्काल प्रभाव से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। संदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यदि किसी भी स्थानीय मछुआरे, तटीय गांव के निवासी या गश्ती दल को कोई भी तैरता हुआ कंटेनर या उससे संबंधित कोई सामग्री दिखाई देती है, तो इसकी सूचना तुरंत भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और पालघर पुलिस को दी जाए।

पालघर पुलिस ने बताया कि कोंकण तटरेखा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय समुद्री एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post