फ़ूडग्रेन में 33 प्रतिशत एवं कोल में 19 प्रतिशत अधिक माल लदान
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के निरंतर मॉनेटरिंग में पश्चिम मध्य रेल पर गुड्स ट्रैफिक एवं कमोडिटी वाइज फ्रेट लोडिंग बढ़ गई है। पमरे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जुलाई तक गुड्स ट्रैफिक में 18ण्74 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और 1953 करोड़ 07 लाख रूपये राजस्व अर्जित किया है। इसी अवधि में गत वर्ष से तुलना करे तो गुड्स ट्रैफिक में लगभग 07 प्रतिशत फ्रेट लोडिंग और रेल राजस्व में लगभग 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
ये है लदान का विवरण
फूडग्रेन लोडिंग में 01.30 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 00.98 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 33.18 प्रतिशत अधिक है।
कोल लोडिंग में 04.67 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 03.92 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 19.27 प्रतिशत अधिक है।
क्लिंकर लोडिंग में 03.36 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 02.93 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 14.51 प्रतिशत अधिक है।
कन्टेनर लोडिंग में 0.39 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 0.36 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 08.86 प्रतिशत अधिक है।
सीमेन्ट लोडिंग में 04.65 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 04.56 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 02.01 प्रतिशत अधिक है।