नगर निगम संभाग क्रमांक 15 में कार्रवाई
जबलपुर। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् शहर के सभी क्षेत्रों के साथ साथ बाजार क्षेत्रों में लगे कूलरों का निरीक्षण किया जा रहा है। बड़े-छोटे नाला नालियों में लार्वा पाये जाने की संभावना रहती है, वहां की सघन रूप से जांच की जा रही है। लार्वा पाए जाने पर दवाईयों का छिड़काव कराकर विनिष्टिकरण करने का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने संभाग 15 अन्तर्गत बाजार क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों के कूलरों की जांच की। जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि संभाग क्रमांक 15 के अंतर्गत बाजार क्षेत्रों के 3 प्रतिष्ठानों के कूलरों में लार्वा पाया गया। मौके पर ही तीनों प्रतिष्ठानों के विरूद्ध स्पॉट फाइन की कार्यवाही कर 12 हजार रूपये की राशि वसूल की गयी। टीम के सदस्यों में सहायक स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र राज, स्वास्थ निरीक्षक अनंत दुबे एवं संभाग 15 की स्वच्छता टीम उपस्थित रही।