पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बुजबुजा जिला कटनी निवासी युवक किसी काम से उमरिया गए थे। जहां से काम निपटाकर अपने घर के लिए निकले। जब वे भदार नदी पुल से आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान सामने से आए मोटरसाइकल सवार से भिड़ंत हो गई। भिडं़त में दोनों मोटरसाइकलों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गुन्नौर कटनी निवासी अनिल कोल व उमरिया के मुंगवानी निवासी वीरदास कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सचिन कोल, पुष्पराज कोल, सूरज कोल, पुनीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति के शरीर पर गंभीर चोटें आई। दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने घायलों को अमरपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बरही जिला कटनी के अस्पताल रेफर किया गया है।
Tags
madhya-pradesh