मुंबई की एक ट्रे्न के एक वीडियो ने साफ कर दी तस्वीर
मुंबई। मुंबई के एक रेलवे स्टेशन का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रे्न में बैठी एक किशोरी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उसकी वजह यह समझ आ रही है कि ट्रे्न में भीड़ होने की वजह से किशोरी कभी वह खिड़की खोलती है तो कभी पानी से मुंह पर छींटे मार रही है। यह वीडियो भले ही चंद सेकेंड का रहा हो लेकिन इससे तस्वीर साफ है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की होड़ ने संवेदनाएं खतम कर दी है। किशोरी की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। किशोरी अपने स्तर से ही खुद की जान बचाने का प्रयास करती रही।
ऐसे वीडियो की ' खबर अभी तक ' पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इस वीडियो से जाहिर है कि स्टेशन पर खड़े लोगों को उस किशोरी के दर्द से कोई वास्ता नहीं था और न ही रेलवे की ओर से मिलने वाली आपातकालीन सेवा को। हुआ क्या था, ठहराव के बाद जैसे-तैसे ट्रे्न रवाना हो गई थी। लेकिन दम तोड़ती संवेदनाओं को जोड़ने के लिए मदद के हाथ आगे नहीं आए, बल्कि वे वीडियो वायरल करने के लिए ठहाके लगाते जरूर नजर आए। वीडियो में जाहिर है कि किशोरी के आगे बैठे मुसाफिर ने उसकी चंद मदद की और खिड़की खोलकर हवा आने का रास्ता बनाया था।