OMG : 12 साल के छात्र को स्कूल गेट पर आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत, मचा हड़कम्प

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां सेंट एंथोनी स्कूल के कक्षा 7 के 12 साल के छात्र अखिल प्रताप सिंह की अचानक मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया. यह दुखद घटना मंगलवार को तब हुई, जब गर्मियों की छुट्टियों के बाद अखिल स्कूल लौटे थे.

जानकारी के अनुसार, अखिल को उनके पिता अपनी कार से स्कूल छोडऩे आए थे. कार से उतरकर अखिल ने अपना स्कूल बैग उठाया और स्कूल के गेट की ओर बढ़े. लेकिन जैसे ही वह गेट पर पहुंचे, अचानक वह जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. स्कूल प्रशासन और कर्मचारियों ने तुरंत अखिल को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर जो खबर मिली, उसने सभी को हिलाकर रख दिया.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

अस्पताल में डॉक्टरों ने अखिल की जांच की और बताया कि मासूम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत हो चुकी थी. यह सुनकर स्कूल कर्मचारी, शिक्षक और परिवार के लोग सदमे में आ गए. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि अखिल की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला की अखिल की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.  

परिवार में शोक की लहर, मचा हड़कम्प

जिस बेटे को सुबह तैयार करके स्कूल भेजा, अब उसका शव घर वापस आया है, अखिल की मां का यह बयान सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. परिवार में मातम छाया हुआ है. अखिल के पिता और अन्य परिजन इस अप्रत्याशित हादसे से टूट चुके हैं. मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और क्षेत्र के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. कोई समझ नहीं पा रहा कि आखिर एक स्वस्थ बच्चे को अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसकी जान चली गई.

स्कूल प्रशासन भी सदमे में

सेंट एंथोनी स्कूल के प्रिंसिपल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, हम सभी अखिल के अचानक चले जाने से सदमे में हैं. वह एक होनहार और खुशमिजाज छात्र था. हम परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं. स्कूल प्रशासन ने पुलिस और मेडिकल अधिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post