' रेल सफर की कहानी ' से रेलवे खोज रही अफसरों में छिपा कलाकार !, मिलेगा ईनाम


जबलपुर।
भारतीय रेल आपके सफर की अनकही कहानियों को मंच देने जा रही है। रेलवे ने पास रेल यात्रा का कोई भी यादगार अनछुआ पहलु है तो उसे शब्दों में पिरोकर दुनिया के साथ साझा करने के लिए ईनाम की घोषणा की है। रेलवे की इस प्रतियोगिता से जाहिर हो रहा है कि वे रेल सफर की कहानी के जरिए रेल अफसरों में छिपा कलाकार की खोज कर रही है।

      रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी में मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत लिखने वाले प्रतिभागियों को 10,000 ;प्रथम पुरस्कार 8,000 द्वितीय पुरस्कार 6,000 तृतीय पुरस्कार और पांच प्रेरणा पुरस्कार प्रत्येक 4,000 दिए जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक कहानी अधिकतम 3500 शब्दों के बीच रखी गई है। 

  

Post a Comment

Previous Post Next Post