MP के मंत्री विजय शाह के खिलाफ SC में नई याचिका,कर्नल सोफिया पर बयान दिया था, कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने की हटाने की मांग

 

भोपाल।  कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। यह याचिका कांग्रेस की नेता जया ठाकुर ने दाखिल की है। 

                             याचिका में कहा गया है कि मंत्री शाह का आचरण संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन करता है। इसी आधार पर याचिकाकर्ता ने उनके खिलाफ क्वो&वारंटो रिट जारी करने की मांग की है] जिससे उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सके। याचिका में कहा गया है। मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी की थी, जो किसी और के लिए नहीं बल्कि केवल उन्हीं के लिए हो सकती है। क्योंकि मंत्री द्वारा की गई कमेंट के विवरण के मुताबिक कोई और नहीं है। विजय शाह केस की सुप्रीम कोर्ट में 28 मई को हुई सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने कैविएट दायर की थी। इसमें कहा गया था कि उन्हें सुने बगैर सुप्रीम कोर्ट शाह केस में कोई फैसला न दे। इस दौरान जया ठाकुर की तरफ से एडवोकेट वरुण ठाकुर, विवेक तन्खा और बाकी लोग भी कोर्ट रूम में मौजूद थे। एडवोकेट वरुण ठाकुर ने तब कहा था. पिछली सुनवाई में एसआईटी ने कोर्ट को कहा कि शाह के जिस बयान के वीडियो की उन्हें जांच करानी है, उसके जांच की सुविधा एमपी की एफएसएल लैब के पास नहीं है। ैएसआईटी ने इसके लिए कोर्ट से समय मांगा। एसआईटी का ये रवैया संदेह पैदा करता है। वहीं सरकार ने भी अपने मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया। मेरी क्लाइंट जया ठाकुर ने ये सारे सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने कहा है कि वे एक अलग से याचिका दायर करें। इसी के बाद जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई है।

महू के रायकुंडा गांव में दिया था विवादित बयान- 

मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था। उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। शाह ने आगे कहा कि अब मोदी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान व हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।  

20 मई से जांच शुरू की, 125 लोगों के बयान लिए-

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 19 मई को देर शाम को ही तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था। सागर रेंज के तत्कालीन आईजी प्रमोद वर्मा के साथ तत्कालीन एसएएफ डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती व  डिंडोरी एसपी वाहिनी सिंह को शामिल किया गया। प्रमोद वर्मा अब जबलपुर रेंज के आईजी हैं। वहीं कल्याण चक्रवर्ती अब छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी हैं। एसआईटी ने विजय शाह केस की 20 मई को जांच शुरू की। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सरकारी रेस्ट हाऊस को बेस कैम्प बनाया। 21 मई को टीम महू के रायकुंडा गांव भी पहुंची थी। इसी गांव में हलमा के एक कार्यक्रम में विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post