स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा में परिवहन पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने बरती सख्ती


खबर का असर : ई-रिक्शा की दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया फैसला

जबलपुर। ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों के स्कूल लाने-ले-जाने के मामले में गंभीरता बरतते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को फैसला लिया है कि बच्चों का परिवहन ई-रिक्शा में नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से बताया है कि आकस्मिक दुर्घटनाओं को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह अहम निर्णय है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो। कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति और प्रकाशित होने वाली खबरों को संज्ञान में लिया है। गौरतलब है कि भोपाल में यह फैसला लेने के बाद ' खबर अभी तक ' ने प्रमुखता से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए गतांक इस खबर का प्रकाशन किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post