पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खबर रही कि पिकअप वाहन में अवैध रुप से शराब लोड कर बरदहा घाटी की ओर जा रहे है। जिसपर पुलिस ने घाटी पर घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही शराब तस्कर शराब से भरा पिकअप वाहन छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों तस्करों को पकड़कर वाहन की तलाशी ली तो करीब 15 लाख रुपए कीमत की 27 सौ लीटर शराब जब्त की। पकड़े गए आरोपियों के नाम अजय सोंधिया उर्फ चन्नू व मनोज वर्मा उर्फ गोलू है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के मामले में और भी लोग शामिल है, जिनके संबंध में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Tags
madhya-pradesh