दतिया में एएसआई ने की खुदकुशी, मरने के पहले बनाया वीडियो


दतिया।
भोपाल में खाकी के द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रकरण ठंडा नहीं हुआ है कि दतिया में एक एएसआई ने आत्महत्या की। इस अफसर ने मरने के पहले वीडियो बनाकर अपने बेटे को पोस्ट किया था। पुलिस मामले में छानबीन में जुट गई है।

दतिया के पुलिस थाना गोंदन में पदस्थ एएसआई प्रमोद पवन ने सोमवार-मंगलवार रात अपने ही सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली। मरने से पहले एएसआई ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफसुल हसन साथ ही गोंदन थाना में पदस्थ चालक आरक्षक रूपनारायण यादव के साथ एक अन्य व्यक्ति उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं।

5 मिनट 22 सेकंड के इस वीडियो में एएसआई ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ अधिकारियों का यह व्यवहार थाना क्षेत्र में चल रहे उनके अनैतिक कार्यों का विरोध करने का नतीजा है। वीडियो में यह भी आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी और वाहन चालक द्वारा जुआ-सट्टा खिलाने के साथ रेत का अवैध परिवहन कराया जा रहा है। उसने रेत से भरा अवैध परिवहन करता एक ट्रैक्टर पकड़ा था, लेकिन थाना प्रभारी भदौरिया ने उसे छोड़ने को कहा। उसने कार्रवाई कर दी तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

एएसआई ने आत्महत्या से पहले जारी किए गए वीडियो में कहा है कि उसे परेशान करने के लिए थाना प्रभारी उसे थाने से नहीं जाने दे रहे थे। उससे लगातार 24 घंटे की ड्यूटी कराई गई, कार्रवाइयां करने से रोका गया।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भोपाल में भी निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने आत्महत्या का प्रयास किया था, उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post