मनीष तिवारी ने संभाला पश्चिम मध्य रेलवे के पीसीसीएम का कार्यभार


जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय  के नवनियुक्त प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी ने औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री तिवारी भारतीय रेलवे यातायात सेवा 1994 बैच के रेल अधिकारी है । उन्होंने पूर्व में भारत सरकार के गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (पी.जी.),  उत्तर रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) तथा पश्चिम मध्य रेल में कोटा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है । पमरे महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, वाणिज्य अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाएं, पार्सल, पार्किंग, कैटरिंग एवं माल भाड़ा को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post