DSP क्राइम गिरफ्तार; अपने ही खिलाफ जांच बंद कराने के लिए दे रहा था रिश्वत

फरीदकोट. पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मान सरकार ने फरीदकोट में तैनात डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन राजनपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि डीएसपी ने अपने खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार की एक जांच को बंद कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को एक लाख रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की थी।

जानकारी के अनुसार, डीएसपी राजनपाल के खिलाफ एक वैवाहिक विवाद (Matrimonial Dispute) के मामले में पैसे लेने की शिकायत एसएसपी कार्यालय में दर्ज हुई थी। जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो डीएसपी ने इसे रफा-दफा करवाने का प्रयास किया। इसी कड़ी में उन्होंने जांच अधिकारियों को एक लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश कर दी, जिसके बाद उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। सरकार ने इस मामले में विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी डीएसपी कुछ दिन पहले ही छुट्टी के बाद ड्यूटी पर वापस लौटे थे।

पंजाब सरकार ने इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकार की इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसी के साथ, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 26 अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पंजाब सिविल सेवा नियमावली, 1970 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post