सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना में रेल हादसा हुआ है. यार्ड में गुरुवार 3 जुलाई की शाम को एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना सवा 4 बजे हुई। मालगाड़ी सतना से लगरगवां के बीच गिट्टी अनलोड कर लौटी थी।
मालगाड़ी यार्ड की आरएनडी-2 लाइन पर 100 मीटर आगे बढ़ने के दौरान डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारियों ने जैक की मदद से 2 घंटे में डिब्बे को पटरी पर वापस लाया। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा।
रेलवे ने 4 सदस्यीय टीम करेगी जांच घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ने 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम में पीडब्ल्यूआई, एलआई, सीडब्ल्यूआई और रेल यातायात टीआई शामिल हैं। टीम बॉबीएन मालगाड़ी की बोगी के 4 चक्के पटरी से उतरने के कारणों की जांच करेगी।