रेलवे-मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, सतना में गिट्टी अनलोड कर लौटते समय हादसा

सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना में रेल हादसा हुआ है. यार्ड में गुरुवार 3 जुलाई की शाम को  एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना सवा 4 बजे हुई। मालगाड़ी सतना से लगरगवां के बीच गिट्टी अनलोड कर लौटी थी।

मालगाड़ी यार्ड की आरएनडी-2 लाइन पर 100 मीटर आगे बढ़ने के दौरान डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारियों ने जैक की मदद से 2 घंटे में डिब्बे को पटरी पर वापस लाया। इस दौरान ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा।

रेलवे ने 4 सदस्यीय टीम करेगी जांच घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ने 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। टीम में पीडब्ल्यूआई, एलआई, सीडब्ल्यूआई और रेल यातायात टीआई शामिल हैं। टीम बॉबीएन मालगाड़ी की बोगी के 4 चक्के पटरी से उतरने के कारणों की जांच करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post