ईडी ने यह जांच बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर शुरू की थी. जांच में सामने आया कि कुछ आरोपी खुद को ईडी का अधिकारी बताकर कारोबारियों से करोड़ों रुपये ठग रहे थे. इनका तरीका काफी शातिर था. पहले ये आरोपी किसी कारोबारी को फोन करते और खुद को ईडी अधिकारी बताकर जांच की धमकी देते.
करोड़ों की ठगी, फर्जी दस्तावेज बरामद
इसके बाद उन्हें बिधाननगर पुलिस कमिश्नर ऑफिस बुलाया जाता, ताकि लगे कि जांच असली है. गिरोह के सदस्य एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी में आते थे जिस पर ईडी का लोगो लगा होता था, ताकि डर और भरोसा दोनों पैदा किया जा सके. कारोबारी को यह डर दिखाया जाता था कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके ठिकानों पर रेड पड़ जाएगी, संपत्ति जब्त हो जाएगी और उसे जेल भी हो सकती है. इसी डर से एक कारोबारी ने करीब ₹1.30 करोड़ नकद और ₹20 लाख आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए.
जांच में यह भी पता चला कि एस. के. जिन्नार अली ने खुद को सरकारी जांचों में “मदद” का झांसा देकर कई और लोगों से भी पैसे ऐंठे हैं. एक अन्य मामले में उसने एक पीड़ित से ₹1.5 करोड़ की ठगी की. ईडी की छापेमारी में आरोपी और उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज दो गाड़ियाँ — होंडा अमेज़ और ह्यूंडई ऑरा जब्त की गई हैं. इसके अलावा उनके बैंक खातों और एक कंपनी स्पार्कलिंक मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के खाते में जमा ₹45.89 लाख रुपये को फ्रीज़ किया गया है.
तलाशी के दौरान ईडी ने कई फर्जी दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल, और डिजिटल सबूत भी जब्त किए हैं. इनमें ईडी और अन्य सरकारी विभागों के फर्जी लेटरहेड, नकली सील और दस्तखत शामिल हैं. आरोपी के घर से भारत सरकार लिखी हुई कई फर्जी लैनयार्ड (गले में पहनने वाले पहचान पत्र) और एक नकली मंत्रालय पत्र भी मिला, जिस पर “गृह मंत्रालय, भारत सरकार” और आरोपी का नाम डॉ. एस. के. जिन्नार अली लिखा हुआ था.
जिन्नार अली खुद को NATC का चेयरमैन बताता
जिन्नार अली खुद को नेशनल एंटी-ट्रैफिकिंग कमेटी (NATC) का चेयरमैन बताता है और इसकी वेबसाइट https://natcgov.in सरकारी वेबसाइट जैसी बनाई गई है ताकि लोग इसे असली सरकारी संस्था समझें. इस वेबसाइट पर दावा किया गया है कि संस्था 1962 में बनी थी और नीति आयोग में रजिस्टर्ड है, जबकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
ईडी ने आम जनता को सावधान किया
ईडी ने आम जनता को चेतावनी दी है कि ऐसे फर्जी अफसरों और वेबसाइटों से सावधान रहें. ईडी की ओर से जारी किया गया कोई भी समन उसकी आधिकारिक वेबसाइट https://enforcementdirectorate.gov.in के VERIFY YOUR SUMMONS सेक्शन में जाकर जांचा जा सकता है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है.