कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में एक साथ 6 रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में मामला दर्ज होने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले की गूंज पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय से होते हुए रेलवे बोर्ड तक सुनाई दी। यह मामला पमरे के कोटा मंडल में चीफ लोको इंस्पेक्टर (सीएलआई) की विभागीय पदोन्नति परीक्षा से जुड़ा हुआ है.
एक साथ इतने सारे अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सीबीआई में मामला दर्ज होने से हर कोई अचंभित नजर आया। यह मामला कर्मचारियों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है. कर्मचारियों ने आशंका व्यक्त की है कि सीबीआई जांच के दौरान इस मामले में और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
गौरतलब है कि सीबीआई ने 2023 में कोटा मंडल में पदस्थ रहे निम्नलिखित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है- इनमें वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरडी), मंडल कार्मिक अधिकारी, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी, दो मुख्य कार्यालय अधीक्षक, एक मुख्य लोको निरीक्षक (सीएलआई) शामिल हैं. सीबीआई मामले की जांच कर रही है.