कोयला लोड मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, दमोह में बुझाई गई

 
दमोह.
 पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी से सागर की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में गुरुवार 3 जुलाई की रात अचानक आग लग गई। जैसे ही पायलट ने बोगी से धुआं उठता हुआ देखा तत्काल रेलवे प्रबंधन को सूचना दी गई। दमोह रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को खड़ा कर आग को बुझाया गया। करीब एक घंटे बाद जब आग बुझाई गई तब ट्रेन को सागर की ओर रवाना किया गया। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई यातायात बाधित नहीं हुआ और न ही कोई बड़ी घटना घटी।


जानकारी के अनुसार शहडोल से कोयला लेकर कटनी से सागर होते हुए बीना की ओर जा रही मालगाड़ी की बोगी में सबसे पीछे की ओर अचानक से आग लग गई और धुआं उठने लगा। दमोह स्टेशन आने के पहले ही बोगी से धुआं उठता हुआ देखा गया, जिसके बाद स्टेशन मास्टर और RPF को सूचना दी गई। दमोह स्टेशन पर ट्रैक के बीच मालगाड़ी को खड़ा कर कोतवाली पुलिस को भी अवगत कराया गया। कोतवाली टीआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और आग को बुझाया गया। करीब एक घंटे बाद जब बोगी से धुआं निकलना बंद हुआ तब मालगाड़ी को सागर की ओर रवाना किया गया।
मालगाड़ी लाइन के बीचो-बीच खड़ी हुई थी। इससे किसी भी प्रकार का कोई यातायात बाधित नहीं हुआ और यात्री ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर आती जाती रहीं। रात करीब 10:00 बजे फायर ब्रिगेड को रेलवे स्टेशन बुलाया गया और आग को बुझाने के बाद मालगाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post