बजरंग दल ने मंदिरों के लिए ड्रेस कोड किया तय, मंदिरों के बाहर लगाए पोस्टर
जबलपुर। बजरंग दल एक बार फिर से मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करवाने की तैयारी में है। इसके लिए सावन का महीना आने के पहले ही बजरंग दल ने महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है। इन पोस्टरों में बाकायदा बताया गया है कि मंदिर में क्या पहनें और क्या नहीं।
बजरंग दल के अंतरराष्ट्र्ीय अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने बताया कि इसके लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिरों के बाहर पोस्टर चिपका रहे हैं। शहर के 30 से ज्यादा बड़े मंदिरों के बाहर यह पोस्टर चिपकाए हैं, जिसमें भारतीय संस्कृति को बचाने का निवेदन किया गया है। इसमें लिखा है कि मंदिर में महिलाएं और लड़कियां सिर ढक कर ही आएं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करें। संस्कृति बचाने की जिम्मेदारी आपकी ही है। पोस्टर में आगे लिखा है, मंदिर में बरमूडा, हाफ पेंट, टी.शर्ट, जींस टॉप, छोटे कपड़े, नाइट सूट और मिनी स्कर्ट पहन कर ना आएं।
गौरतलब है कि बजरंग दल इसके पहले भी जबलपुर के मंदिरों में इसी तरह के पोस्टर चिपकता रहा है। हालांकि, कहीं पर भी मंदिर में कार्यकर्ताओं ने किसी भक्त के साथ कोई पाबंदी नहीं की है, लेकिन इस बार ये पोस्टर लोगों का खासा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
अश्लील कपड़े पहनने पर हो सकती है सजा
भारतीय दंड संहिता 229 में इस बात का उल्लेख है कि लोग सार्वजनिक रूप से पूरे कपड़े नहीं उतार सकते, यहां तक की ऐसे कपड़े नहीं पहन सकते जिनसे अश्लीलता झलकती हो। ऐसे कपड़े सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पहने जा सकते। ऐसा करने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है और आरोपी को तीन माह तक का कारावास हो सकता है।