कैपिटल एक्सप्रेस में बड़ी लूटपाट, बदमाशों ने चलती ट्रेन में 15 यात्रियों को पीटा, तीन घायल

 

पटना. बिहार में चलती ट्रेन में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामला पटना आ रही 13245/46 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस का है, जहां देर रात बदमाशों ने जमकर लूटपाट की और यात्रियों के साथ मारपीट की। मोकामा के पास ओन्टा हॉल्ट पर ट्रेन में चढ़े अपराधियों ने करीब 15 यात्रियों को अपना निशाना बनाया और उनका कीमती सामान लूट लिया। हमले में तीन यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो का सिर फट गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल आ रही कैपिटल एक्सप्रेस जैसे ही मोकामा के समीप ओन्टा हॉल्ट पर पहुँची, कुछ बदमाश ट्रेन की एक जनरल बोगी में घुस आए। उन्होंने बोगी में घुसते ही यात्रियों पर धावा बोल दिया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने यात्रियों के साथ बेरहमी से मारपीट की।

मारपीट में दो यात्रियों का सिर फट गया, जबकि एक अन्य यात्री भी जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने करीब 15 यात्रियों के साथ मारपीट की और उनके पैसे, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और आरपीएफ की मदद से घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरपीएफ ने पीडि़त यात्रियों से पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर रात के समय ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post