होमगार्ड भर्ती दौड़ में बेहोश हुई महिला, अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस ड्राइवर और टेक्नीशियन ने किया गैंगरेप

पटना. बिहार के बोधगया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई महिला अभ्यर्थी ने एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. यह घटना बोधगया थाना क्षेत्र के बीएमपी-3 परिसर में हुई, जहां भर्ती प्रक्रिया के तहत दौड़ आयोजित की गई थी. दौड़ के दौरान महिला अभ्यर्थी अचानक बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.

होश में आने के बाद पीडि़ता ने बताया कि जब वह बेहोश थी, उस दौरान एंबुलेंस के चालक और मेडिकल टेक्नीशियन ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और केस दर्ज कर लिया गया है. बोधगया थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मेडिकल जांच करवाई गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.

ऐसे की गई वारदात

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना उस समय हुई जब पीडि़ता को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज और एंबुलेंस से जुटाए गए अन्य सबूतों को खंगाला जा रहा है. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा है कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

घटना से लोगों में आक्रोश

इस घटना ने स्थानीय लोगों, अभ्यर्थियों और महिला संगठनों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है. कई महिला अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में सुरक्षा की कमी पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि वह स्वतंत्र जांच की मांग करेंगी और पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी.

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस वारदात में कोई अन्य भी शामिल था. घटना ने बिहार की भर्ती प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post