फ्लाईओवर पर यातायात पुलिस की Flying Grab, 190 को धरदबोचा, देखें वीडियो




जबलपुर।
मदनमहल से दमोहनाका तक शुरू हुए फ्लाईओवर तफरी का अड्डा बन गया है। फ्लाईओवर पर रील, स्टंड, अवैध पार्किंग करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। यातायात विभाग के मालवीय चौक, गढ़ा और घमापुर थानों ने शुक्रवार रात कमर कस ली और ऐसे 190 लोगों पर कार्रवाई की है, जो नियम विरूद्घ वाहन चला रहे थे। पुलिस की दलील है कि फ्लाईओवर सुगम यातायात के लिए बनाया गया है, इसका दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा।

डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि फ्लाईओवर पर सख्ती बरती जा रही है। तफरी करने वालों पर यातायात पुलिस शिकंजा कस रही है। इस जगह पर वाहन पार्क करके रील, सेल्फी, चहलकदमी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार की रात तीनों थानों में ऐसे 190 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है।

कई भागे

पुलिस दल ने बताया कि अमले को देखकर कई वाहन चालक ऐसे थे, दूर से ही अमले को देखकर वाहन पलटाकर भाग गए। इसमें दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहन चालक शामिल रहे।

फ्लाईओवर मुहाने पर रहेगी पुलिस मुस्तैद

पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी और शनिवार से फ्लाईओवर के मुहाने पर ही सख्ती बरती जाएगी, जिससे इस पर आने वाले कोई वाहन चालक यातायात में व्यवधान पैदा न कर सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post