जबलपुर। बरगी की बड़ी नहर में रांझी के रहने वाले एक रेत कारोबारी नितेश विश्वकर्मा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन के बाद पांच दिनों में इस प्रकरण का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या को आत्महत्या का अंजाम बनाने की कोशिश करने वाले होटल पसरीचा की इवेंट मैनेजर और उसके दो साथियों को खोज निकाला। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि बरगी थाना क्षेत्र की सगड़ा झपनी नहर में संदिग्ध परीस्थितियों में मिली रेत ठेकेदार की लाश मामले की जांच करते हुए पाया था कि किसी अज्ञात ने हत्या करने के बाद अपराध छिपाने के लिए लाश को नहर में फेक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटना स्थल का निरीक्षण सहित परिजनों के प्राथमिक बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल की थी।
रेत कारोबार नितेश के साथ 2 हाईवा की खरीदी में हुए घाटा और हिसाब के विवाद के चलते 2 युवकों सहित एक महिला ने मिलकर नितेश की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया था। बताया जाता है कि होटल पसरीचा की इवेंट मैनेजर मीनाक्षी कपूर, पार्टनर रमनदीप और तोकीर नाम के व्यक्ति ने सुनियोजित तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया।
ये रहा मामला
24 अगस्त की रात 8-30 बजे नितेश के पास किसी का फोन आया। नितेश परिजनों को बिना बताए घर से इनोवा कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 7482 लेकर चला गया था। परिजनों का कहना था कि नितेश अक्सर घर से काम के सिलसिले से बाहर ही रहता था, इसलिये परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास नहीं किया। जब नितेश नहीं लौटा तो रांझी थाने में सुधीर कुमार विश्वकर्मा निवासी संजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी निर्मला विश्वकर्मा और बेटे नितेश विश्वकर्मा के साथ रहता है। बेटा नितेश विश्वकर्मा ठेकेदारी का काम करता है। वह घर नहीं लौटा है।
पुलिस ने नहर के घटनाथल पर मिले घसीटने व खून के निशान दर्ज गुमशुदगी की जांच दौरान पुलिस को पता चला कि एक अज्ञात लाश सगड़ा केनाल पुल के नीचे पानी के बीच कचरे में फंसी है। बरगी पुलिस ने लाश निकाली। शव की शिनाख्त पिता सुधीर कुमार विश्वकर्मा द्वारा अपने बेटे नितेश कुमार विश्वकर्मा के रूप में की गई थी। प्राथमिक जांच में मृतक नितेश के सिर में चोट के निशान तथा घटनास्थल के पास खून, घसीटने के निशान तथा घड़ी मिलना पाया गया था।