मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में एक यात्री बस पलट गई। सिंगपुर गांव के पास बस के पलटने से 20 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 40 यात्री सवार थे, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे।
बस टिकारिया थाना क्षेत्र के घुघरी गांव से जबलपुर जा रही थी। मंडला-निवास मार्ग पर सिंगपुर गांव में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आकर बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।
बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला
निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। सभी घायलों को एम्बुलेंस से निवास अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर और परिचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बस की मैकेनिकल जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।