शहडोल। शहडोल की ग्राम पंचायत भटिया में सरकारी रुपए का दुरुपयोग का एक और मामला सामने आया है। यहांं पर आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए खरीदी गई 2500 ईंटों का भुगतान 1.25 लाख रुपए किया गया। जबकि 25 सौ ईंटों का बिल 12 हजार 500 रुपए बनता है। इसके पहले कुदरी ग्राम पंचायत में दो पन्ने की फोटो कॉपी के बिल का 4 हजार रुपए भुगतान किया गया है।
सप्लायर चेतन प्रसाद कुशवाहा को यह भुगतान कर दिया गया है। बिल में प्रति ईंट 5 रुपए की दर से एक लाख पच्चीस हजार रुपए दर्ज की गई है। इस बिल पर सरपंच और सचिव दोनों के हस्ताक्षर हैं। स्थानीय ईंट कारोबारी का कहना है कि जिले में ईंटों की कीमत 4 से 10 रुपए प्रति ईंट के बीच है। इस हिसाब से भी इतने ज्यादा पैसों का भुगतान मुमकिन नहीं है। मामले में सरपंच ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने एसडीएम को जांच के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
2 पन्ने की फोटोकॉपी का बिल 4000 रुपए-इसके पहले शहडोल जिले में सरकारी राशि में हेराफेरी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां की जयसिंह नगर जनपद पंचायत की कुदरी ग्राम पंचायत ने दो पन्नों की फोटो कॉपी के लिए 4000 रुपए का बिल पास कर भुगतान भी कर दिया।