नई दिल्ली. बैंक कर्मचारियों के लिये सितंबर का महीना काफी खुशी देने वाला है. सितंबर के महीने में कई पर्व और त्योहार है। जिसमें बैंक बंद रहेंगे। इसी के अनुसार, लोग अपने कार्यों को निपटाने की योजना बना रहे हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के बैंक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, सितंबर 2025 में विभिन्न राज्यों के बैंक 15 दिनों तक बंद रहेंगे। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं और पूरे देश में एक समान रूप से लागू नहीं होती हैं।
यह महीना कई त्योहारों से भरा है, जिनमें ओणम, दुर्गा पूजा, ईद-ए-मिलाद, नवरात्रि स्थापना आदि शामिल हैं। इनके अलावा, पूरे भारत में बैंक सभी रविवारों के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहेंगे। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख बैंक क्षेत्रीय छुट्टियों के अनुसार अपनी समय-सारिणी का पालन करेंगे।
सितंबर 2025 में बैंक अवकाशों की राज्यवार सूची
3 सितंबर (बुधवार): रांची – कर्मा पूजा
4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि, तिरुवनंतपुरम – पहला ओणम
5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा – ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम
6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर, श्रीनगर – ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू, श्रीनगर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर-नवरात्र स्थापना
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू, श्रीनगर – महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक, कोलकाता – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, जयपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना, रांची – महा अष्टमी/दुर्गा पूजा.