' फेस्टिवल एडवांस ' बढ़ाने राज्य कर्मचारी लामबंद, देखें वीडियो




सीएम को लिखा पत्र, फैसले पर टकटकी

जबलपुर। प्रदेश सरकार के कर्मचारी फेस्टिवल एडवांस पर लामबंद हो गए हैं। कर्मचारी नेताओं की दलील है कि 16 सालों से 4000 फेस्टिवल एडवांस मिल रहा है, जबकि तीन साल पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे बढ़ाकर 10,000 कर दिया है। गौरतलब है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एडवांस बढ़ाया जाना जरूरी है। इस आशय के संबंध में एक पत्र प्रदेश के मुख्यमं़त्री डॉ मोहन यादव को भेजा गया है। अब सीएम के फैसले पर कर्मचारियों की टकटकी लगी हुई है।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया गया कि मध्य प्रदेश शासन में कार्यरत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी श्रेणी कर्मचारियों को विगत 16 साल से 4000 त्यौहार अग्रिम दिया जा रहा है। इसकी वसूली 10 किस्तों में 6.50 प्रतिशत ब्याज के साथ की जाती है। इनका कहना है कि ईद, दशहरा, दीवाली त्यौहारों में हर परिवार में खर्चा बढ़ जाता है। 1998 में 600, वर्ष 2003 में 1000 त्योहार अग्रिम किया गया है। 2009 में यह 4000 पहुंचा है। उसके बाद फिर कोई वृद्धि नहीं की गई,  जबकि महंगाई में काफी वृद्धि हो गई है। संगठन ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के समस्त तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरह 10000 त्यौहार अग्रिम दिए जाने की मांग की है। इस वृद्धि से सरकार पर भी अतिरिक्त भार नहीं आएगा, क्योंकि यह पैसा कर्मचारी ब्याज सहित सरकार को वापस करते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post