कबाड़ से कमाल : पेंच के गेट पर लगेगा कबाड़ से बना ' बाघ का मुखौटा '


जनवरी में शुरू हुआ था काम अब कुछ ही दिनों में होगा पूरा

जबलपुर/सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा गेट पर कबाड़ से तैयार किया जा रहा बाघ का मुखौटा लगाया जाएगा। यह मुखौटा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने लगाया जा रहा है। अक्टूबर में टाइगर रिजर्व के खुलने के पहले इसे तैयार कर लिया जाएगा। जंगल सफारी का लुत्फ उठाने वालों को प्रवेश करते ही विशालकाय बाघ के स्टेच्यू का दीदार होगा। यह दुनिया के सबसे बड़े बाघ की प्रतिमा कहलाएगी। 

जानकार कहते हैं कि बाघ को रूप देने के लिए स्थानीय कलाकारों को ही चुना गया है। स्टेच्यू का काम जनवरी माह में शुरु किया गया था और अब यह लगभग पूर्ण होने को है। पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि इंटरनेट में उपलब्ध वर्ल्ड रिकॉर्ड अकादमी के अनुसार दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की मूर्ति अमेरिका के जार्जिया राज्य में है। इस मूर्ति की ऊंचाई 8 फीट और लंबाई 14 फीट है। जबकि पेंच टाइगर रिजर्व में बन रही लोहे के स्क्रैप मटेरियल की यह बाघ कलाकृति पूर्ण होने के उपरांत 16 फीट से अधिक उंची एवं 36 फीट से भी अधिक लंबी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post