निर्माण कार्य भी नहीं हुआ था पूरा, बारिश ने खोली निर्माण कार्य की पोल
जबलपुर। मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के गृहनगर में भारत माता प्रोजेक्ट के तहत बरेला में बनने वाले पुल के निर्माण कार्य की पोल खुल गई है। नहर पर बनने वाला यह पुल पहली बारिश नहीं झेल सका, जबकि इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। मामले में मंत्री सिंह से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
बरेला रोड पर नहर पर 60 फीट लम्बा पुल बनाया जा रहा है। मौजूदा हालात में इसमें आधे पुल पर स्लैब डाला गया था, जो हाल ही बारिश के दौरान धंस गया है। पुल का स्लैब लहरदार हो गया है। जानकार कहते हैं कि इस पुल का आधा स्लैब जल्द ही डाला जाने वाला था लेकिन इसके धंसने की वजह से काम रोक दिया गया है। मौजूदा अमला इस पुल की मरम्मत कर अपने कारनामें को छिपाने का प्रयास कर रहा है।
तकनीकी विशेषज्ञ इंजीनियर अर्जुन सिंह का कहना है कि पुल की मजबूती के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री बड़ा कारण हो सकती है। पुल में डाला जाने वाले लोहा प्रभावित कर सकता है। इसके साथ इस्तेमाल किए जाने वाले कॉन्क्रीट के मिश्रण भी कारक हो सकता है।