15 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, गेट के उपर तक पहुंच रहे लोग, हो सकता है खतरा
जबलपुर। शहर के पर्यटक स्थलों सहित बरगी बांध में सेल्फी, रील, वीडियो बनाने में कई लोग जान गवां चुके हैं लेकिन उसके बाद भी इस पर निगरानी नहीं हो रहीं है। लोग इन स्थलों के खतरनाक प्वाइंटों तक पहुंच रहे हैं, जिससे इनकी जान को खतरा बना हुआ है। हाल ही में बरगी बांध के वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें बांध के गेटों के उपर सड़क पर लोग खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं तो कुछ लोग बांध के सामने पुल पर रील बनाने में जुटे हुए हैं। इन वीडियो में बरगी की अथाह लहरों को कैमरे में कैद करने की कोशिश की है, जिससे जाहिर है कि इन वीडियो के कैमरों को इनलार्ज करने के साथ उस प्वाइंट के करीब तक जाया गया होगा। गौरतलब है कि बरगी बांध के गेट खुलते ही शहरवासियों की भीड़ लगने लगती है। इस दौरान पुलिस या गार्ड की अतिरिक्त तैनाती भले ही की जाती हो लेकिन हकीकत यह है कि इन जगहों पर नजरें बचाकर या सेटिंग करके लोग पहुंच रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।