टूंडला। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) की दो दिवसीय सेंट्रल काउंसिल बैठक में रेल कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इस बैठक में रेल कर्मचारियों के लिए बेहतर सेवा शर्तें, सुरक्षित कार्य वातावरण और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इस मौके पर एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि फेडरेशन पुरानी पेंशन (ओपीएस) की मांग को पुन: दोहरायेगी.
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री और एनसीआरएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष, कॉमरेड शिवगोपाल मिश्रा ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली की मांग को दोहराने की बात कही। वहीं, एनसीआरएमयू के महामंत्री और एआईआरएफ के उपाध्यक्ष, कॉमरेड आरडी यादव ने कर्मचारियों की पदोन्नति, सुरक्षा, आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।
बैठक के दौरान विभिन्न मंडलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और सुझावों को साझा किया। शाखामंत्री जयकिशन अजवानी ने दोहराया कि यूनियन कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी। बैठक की अध्यक्षता शिवगोपाल मिश्रा और आरडी यादव ने की। विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।