जबलपुर. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मध्य प्रदेश को जो नई ट्रेनों के संचालन की सौगात दी थी, उसमें से एक ट्रेन ग्वालियर-बेंगलुरु चला दी गई थी, किंतु जबलपुर-रायपुर व रीवा-पुणे ट्रेन पेंडिंग थी, इन ट्रेनों को आगामी 3 अगस्त रविवार को उद्घाटन किया जा रहा है. इसके लिए जबलपुर व रीवा स्टेशनों पर समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
जबलपुर-रायपुर उद्घाटन के दिन की समय सारिणी
जबलपुर-रायपुर डेली रूटीन टाइम टेबल
रीवा-पुणे ट्रेन उद्घाटन दिन की समय सारिणी
रीवा-पुणे रूटीन समय सारिणी