बड़ा पत्थर में छोटे बच्चों का ' बड़ा उधम ', देखें वीडियो



सड़क के बीच मारपीट, बेल्ट चले, दोनों पक्षों पर एफआईआर

जबलपुर। रांझी के बड़ा पत्थर में गुरूवार की शाम छोटे बच्चों का एक बड़ा उधम सामने आया है। दो प़क्षों में बंटे ये बच्चे एक-दूसरे पर बेल्ट और पत्थर से प्रहार कर रहे थे। बच्चों की मारपीट से टै्र्फिक थम गया था। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा था, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था। पुलिस ने मारपीट में घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि बड़ा पत्थर में झंडा चौक के पास शाम 7 बजे शिवांश पटेल और विशाल राजपूत के दो गुटों में घमासान मारपीट हो रही थी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थी। पूछताछ में यह जानकारी मिली कि शिवांश मोहनिया में अपने घर से बड़ा पत्थर जा रहा था, तभी विशाल और उसके दोस्त रास्ते में मिल गए थे, जो बातचीत में विवाद करने लगे थे। उधर, दूसरा पक्ष भी आरोप लगा रहा था कि शिवाशं और उसके साथियों ने मारपीट की थी। 


सीसीटीवी में रिकार्ड हुई वारदात

पुलिस ने छानबीन के आधार पर बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात रिकार्ड हुई है। फुटेज में दोनों ओर से मारपीट किया जाना सामने आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post