सागर। ग्राम सौरई बंडा जिला सागर में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अमोनियम सल्फेट से भरा टैंकर पलट गया। दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर में अमोनियम सल्फेट होने से लोगों को घटनास्थल से हटाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया।
खबर है कि गुना से लिक्विड अमोनिया से भरा टैंकर सागर के बंडा में ग्राम सौरई में स्थित मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड के लिए रवाना हुआ। टेंकर जब ग्राम सौरई से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में टैंकर के कैबिन में ड्राइवर फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से कैबिन में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घटना देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन टैंकर में अमोनियम भरी होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को टैंकर के पास से हटवाया है। इसके साथ ही क्रेन और जेसीबी को मौके पर बुलाया है। जिनकी मदद से टैंकर को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मशक्कत की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर शिवपुरी का रहने बताया जा रहा है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। टैंकर को सुरक्षित स्थान पर रखवाया जा रहा है।
Tags
madhya-pradesh