चाय वाले ने युवक पर फें का खौलता पानी, दस रुपए को लेकर उपजा विवाद, हालात अत्यंत गंभीर


जबलपुर। हनुमानताल के मोतीनाला क्षेत्र में देर रात एक बजे के लगभग दस रुपए के विवाद पर चाय दुकान संचालित करने वाले ग्राहक पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। जिससे युवक का शरीर बुरी तरह झुलस गया, घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर युवक की हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर किया। मेडिकल अस्पताल में भरती युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिनहोने चाय दुकान संचालक पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। 


   पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोतीनाला हनुमानताल में रहने वाला 30 वर्षीय मोहम्मद आयन  रात करीब 1 बजे पड़ोस में स्थित चाय पीने गया। जहां उसने दुकानदार मोहन्नदीन से चाय मांगी। जैसे ही उसने चाय लिया तो देखा कि पर्स व मोबाइल घर पर ही भूल आया है। आयन ने दुकानदार से कहा कि जल्दबाजी में मैं पैसे लाना भूल गया हूं। थोड़ी देर में घर से पर्स लाकर पैसे दे रहा हूं। इस बात को लेकर चाय दुकान संचालक  मोहन्नदीन ने गाली देना शुरू कर दिया और जब उसे मना किया तो उसने दुकान में रखा खौलता हुआ पानी फेंक दिया। शरीर पर खौलता हुआ पानी पडऩे से अयान बुरी तरह झुलस गया, वहीं आसपास खड़े लोगों ने देखा तो अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में युवक अयान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर अयान की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया। मेडिकल अस्पताल में युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों की माने तो अयान 50 प्रतिशत झुलस गया है। 

पीडि़त युवक रोज ही चाय पीने जाता था- 

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद अयान मोहन्नदीन की दुकान पर रोजाना चाय पीने जाता था, बातचीत के दौरान दोनों के बीच हंसी-मजाक होती थी। बीती रात भी चाय पीने गया। इस दौरान दुकान संचालक से काफी देर तक बातचीत भी हुई है। आयन ने कहा कि पैसे ना होने के कारण उसने औकात की बात कही, जिसका विरोध करने पर वह गाली देने लगा। मैंने जब विरोध किया तो उसने खौलता हुआ पानी फेंक दिया। 

कहा था अभी दस रुपए लाकर देते है-

ग्राहक अयान व मोहन्नदीन के बीच दस रुपए को लेकर काफी देर तक बहस होती रही। आयन का कहना था कि 10 मिनट रुक जाए मैं पैसे लेकर आ रहा हूं।जिसपर दुकान संचालक ने कहा कि पहले रुपए लेकर आना चाहिए था। इसके बाद भी दोनों की बहस चलती रही। तभी दुकान संचालक ने गर्म पानी फैंक दिया, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है।


Post a Comment

Previous Post Next Post