नई दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में रविवार को दो पुराने दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। दोनों ख्याला के बी ब्लॉक इलाके में पास-पास रहते थे और पारिवारिक रूप से भी स्थापित थे। दोनों शादीशुदा थे और उनके छोटे बच्चे भी हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, संदीप और आरिफ की दोस्ती वर्षों पुरानी थी। वे अक्सर साथ में समय बिताते थे। संदीप पहले एक जिम ट्रेनर रह चुका था और हाल ही में प्रॉपर्टी डीलिंग के काम से जुड़ा हुआ था। आरिफ के बारे में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। अचानक दोनों ने चाकू निकालकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तिलक नगर और ख्याला थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को कब्जे में लेकर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि गहरी दोस्ती के बावजूद ऐसा कौन-सा कारण था, जिसने दोनों को एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया।
इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पड़ोसी इस घटना से हैरान हैं कि गहरी दोस्ती इस कदर जानलेवा बन सकती है।