पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही छह वर्षीय मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह वारदात पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल के कमरे में अंजाम दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक बच्चे की पहचान सनी कुमार (6 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पिता का नाम प्रभाकर महतो बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, प्रभाकर महतो अपने बेटे सनी के साथ स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। रविवार को होटल के कमरे में उसने किसी बात पर अपने बेटे की बेरहमी से पिटाई की, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी कमरे में ताला लगाकर मौके से भाग निकला।
होटल कर्मचारियों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर बच्चे का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस मामले के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।