भोपाल। एमपी में बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए है। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफान पर है, यहां पर सड़कों पर नाव चलने लगी है। छतरपुर के रनगुवा डेम के 15 गेट खोल दिए गए है। इसके अलावा टीकमगढ़ में हालात बिगड़ चुके है, यहां पर स्कूल से लेकर घरों तक तीन फीट तक पानी भर चुका है।
खबर है कि रीवा, सतना, मैहर व छतरपुर के कई गांवों से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। छतरपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई। खजुराहो में 9 घंटे में ही 6.3 इंच पानी गिरा। वहीं नौगांव में 3.4 इंच पानी गिरा है। टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, दतिया-नरसिंहपुर में पौन इंच, जबलपुर, दमोह-मंडला में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में अति भारी व 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे के दौरान जिन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी है। उनमें ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, रतलाम, नीमच व मंदसौर शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भारी बारिश के अलर्ट वालों जिलों में भोपाल, आलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, देवास, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, भिंड, दतिया, पन्ना व सतना शामिल हैं।
धसान नदी में पिकअप बहने से एक की मौत, दो बचे
छतरपुर में धसान नदी में पिकअप वाहन बह गया। देर रात हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य लोगों ने गाड़ी का कांच तोड़कर अपनी जान बचाई। पिकअप छतरपुर से उत्तर प्रदेश के वानपुर जा रही थी। इसी दौरान अंधेरे में फिसलकर नदी में जा गिरी। गाड़ी चला रहा राहुल अहिरवार और एक अन्य व्यक्ति शीशा तोड़कर बाहर निकल आए। कृष्ण विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल ने बताया कि सुबह भी इसी रास्ते से गाड़ी निकाली थी, तब पुल ठीक था। रात में पुल पर पानी था। कोई चेतावनी संकेत भी नहीं था। टीआई शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के वानपुर गांव के रहने वाले तीनों व्यक्ति लवकुशनगर में तख्त बेचने आए थे। वापसी के दौरान ये हादसा हुआ।
अशोकनगर में डूबती कार से 3 लोगों को बचाया-
अशोकनगर में आज लगातार बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। पिपरई क्षेत्र के देसाईखेड़ा गांव में एक कार गड्ढे में गिरकर पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद कर कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। बाद में कार को भी निकाला गया। बारिश के कारण अशोकनगर.पिपरई मार्ग पर स्थित कजराई पुल पर दो से तीन फीट पानी भर गया। इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सावन गांव की पुलिया पर भी पानी आने से राजपुर-अशोकनगर का संपर्क मार्ग कट गया।
राजघाट का जलस्तर बढ़ा, 4 गेट खोले गए
निरंतर बारिश से अमाही का तालाब भर गया और दोपहर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। ऊपरी इलाकों में बारिश के कारण राजघाट का जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते चंदेरी स्थित एमपी-यूपी के बॉर्डर पर बने राजघाट बांध के चार गेट दोपहर में खोले गएए जिनसे 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
सीधी में 4 करोड़ में बना नया पुल 10 दिन में डैमेज-
सीधी जिले में रामपुर नैकिन क्षेत्र के बघवार गांव में एक नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बाणसागर नहर पुल का निर्माण 4 करोड़ रुपए की लागत से किया गया था। यह पुल महज 10 दिन पहले ही बनकर तैयार हुआ था। आज सुबह करीब 9 बजे पुल के बीच हिस्से में 7 फीट गहरा गड्ढा बन गया। पुल के किनारों में भी दरारें पड़ गई हैं। यह पुल रीवा, सतना, सीधी व शहडोल को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर स्थित है। घटना के समय कुछ स्कूली बच्चे व बाइक सवार पुल से गुजरने ही वाले थे। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। पुल के इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।
श्योपुर में पानी में उतारी बस, हादसा टला-
श्योपुर के वीरपुर में नेशनल हाईवे 552 पर करीब 4 फीट पानी बह रहा है। इसके बावजूद ड्राइवर ने बस सड़क पर उतार दी। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
छतरपुर में रनगुवां डैम के 15 गेट खोले-
छतरपुर के खजुराहो में लगातार बारिश के कारण रनगुवां बांध का जलस्तर बढ़ गया है। डैम के 15 गेट खोल दिए गए हैं। बमीठा थाना इलाके में आने वाला रनगुवां डैम 1957 में बना था। इससे बन्ने समेत आसपास की छोटी नदियों में पानी जाता है।
शिवपुरी में नाला पार करते वक्त बहे तीन युवक-
शिवपुरी में पिछोर-कछौआ रोड पर उफनते नाले को पार करते वक्त तीन युवक बाइक सहित बह गए। मनका गांव के रहने वाले सुरदीप यादव, राजदीप यादव व एक अन्य युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पिछोर की ओर जा रहे थे। रास्ते में पडऩे वाले रपटे पर तेज बहाव में पानी बह रहा था। तीनों ने नाले को पार करने की कोशिश की लेकिन बाइक पानी के तेज बहाव में बहने लगी। नाले किनारे पेड़ों की डालियों को पकडऩे की वजह से उनकी जान बच गई। बाद में ग्रामीणों ने मशक्कत कर उनको बाहर निकाला।