जबलपुर. पश्चिम-मध्य रेल प्रशासन ने आज साेमवार 21 जुलाई की देर शाम प्रशासनिक बदलाव किया है. जिसमें पमरे के उप महाप्रबंधक (डिप्टी जीएम) अनुराग पांडे का मूल विभाग मैकेिनकल में कर दिया है, जबकि मनीष पटेल काे उनकी जगह पमरे का उप महाप्रबंधक नियुक्त किया है.पमरे प्रशासन के जारी आदेश में पमरे मुख्यालय में डिप्टी मैकेिनकल इंजीनियर के पद पर पदस्थ मनीष पटेल काे डिप्टी जीएम के पद पर तथा अनुराग पांडे काे डिप्टी सीएमई मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है. उल्लेखनीय है कि श्री पांडे का डिप्टी जीएम के पद पर लगभग 4 साल हाे चुका था, जिसके बाद उनका स्थानांतरण किया गया है.
मनीष पटेल बने पश्चिम मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक, अनुराग पांडे का मैकेनिकल विभाग में तबादला
byKhabarAbhiTak
-
0