IIT खडग़पुर-शारदा विश्वविद्यालय में आत्महत्याओं पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज शारदा विश्वविद्यालय व आईआईटी खडग़पुर में आत्महत्याओं के मामलों का स्वत: संज्ञान लिया। शीर्ष अदालत ने दोनों संस्थानों को तलब किया और पूछा कि क्या पुलिस को समय पर मामले की जानकारी दी गई थी। अदालत ने कहा कि उसे लगता है कि मामले में कुछ गड़बड़ है। अदालत ने पूछा कि क्या दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी। साथ हीए यह भी कहा कि अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो वह अवमानना की कार्यवाही शुरू करेगी। अदालत ने मामले में सहायता करने और मामले का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अपर्णा भट्ट को न्यायमित्र नियुक्त किया। 

                            ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में बीडीएस द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा ने डेंटल विभाग की एक महिला और एक पुरुष शिक्षक पर मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। छात्रा की आत्महत्या की खबर फैलते ही गुस्साए छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

आईआईटी खडग़पुर आत्महत्या मामला-

पश्चिम बंगाल के आईआईटी खडग़पुर परिसर में स्थित अपने छात्रावास के कमरे में बीटेक के चौथे वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह घटना 18 जुलाई को उस समय हुई जब ऋ तम मंडल रात के खाने के बाद अपने कमरे में आराम करने गया था।  अगली सुबह जब मंडल के दरवाजे पर बार.बार दस्तक देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने कॉलेज के सुरक्षा गार्डों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो छात्र फंदे से लटका हुआ मिला।


Post a Comment

Previous Post Next Post