जबलपुर। अधारताल में गुरूवार को जिगरी दोस्त की शादी से तमतमाई एक युवती ने उसका घर फूंक दिया। घर में रखा गृहस्थि का सामान खाक हो गया। दोस्त के पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में यह पतासाजी कर रही है कि क्या युवती के जिगरी दोस्त से प्रेम संबंध थे या फिर एक तरफा प्रेम था।
अधारताल थाने में शुक्रवार को प्रकाश सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लालमाटी के अभिषेक ज्वलेर्स में काम करता है। गुरूवार दोपहर वह अपने बेटे विजय सोनी की शादी हनुमानताल की अमृता सोनी से करवा रहा था। शादी में उसके लड़के का दोस्त शुभम साहू भी था। शाम 5 बजे शुभम के मोबाइल पर उसके लड़के के दोस्त गोविन्द लोधी का फोन आया तो शुभम ने उससे बात करायी। गोविन्द ने बताया कि उसके मकान में नेहा ठाकुर ने मिट्टी तेल डालकर घर में आग लगा दी है। वह घर पहुंचा और देखा कि उसके आवास योजना के मकान नम्बर 303 के अंदर आग लगी हुयी थी। आसपास के लोग आग बुझा रहे थे। आस-पड़ोसी ने बताया कि नेहा ठाकुर मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसी थी, जिसने घर में रखा मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी थी। आग से घर में रखा सामान खाक हो गया। प्रकाश ने पुलिस को बताया कि नेहा ठाकुर उसके बेटे विजय की दोस्त है। उसके बेटे ने शादी कर ली, इसी बात पर गुस्से में आकर उसके घर में नेहा ने आग लगाई है।