1000 बचाने गवां दिए 4000, ' फोकट ' में मिली मारपीट


रामायण मंदिर के पास बस कंडेक्टर के साथ मारपीट कर भागे नकाबपोश तीन युवक

जबलपुर। शराब पीने के लिए पैसे मांगना, मारपीट करना या लूट करना आम हो गया है। कभी भी, कहीं भी अज्ञात युवक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जहां बस कंडेक्टर से चलती बस में शराब पीने के लिए 1000 रूपयों की मांग की गई। कंडेक्टर ने जब तीन नकाबपोश युवकों का विरोध किया तो उसे तीनों युवकों की मारपीट का सामना करना पड़ा। युवक तो बस से उतरकर भाग गए लेकिन कंडेक्टर के 4000 रूपए कहां चले गए, इसकी जानकारी कंडेक्टर को भी नहीं रही। कंडेक्टर पनागर निवासी अभिषेक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1292 में परिचालक की नौकरी करता है। गुरूवार ककी शाम बस से भेड़ाघाट से जबलपुर आ रहा था। शाम 6.45 बजे तिराहे पर तीन अज्ञात लडके बस में चढे जो अपने मुंह पर गमछा लपेटे थे। बस के रामायण मंदिर के आगे पहुंचने पर उससे बोले कि शराब पीने के लिए 1000 रूपये दो। उसने पैसे देने से मना किया तो तीनों लडके गाली-गलौज करने लगे, जिन्हें गालीगलौज करने से मना किया तो तीनों लडकें उसके साथ हाथ-घूसों से मारपीट करने लगे। मारपीट के बाद उसे धमकी देते हुए बोले कि तू अभी बच गया है। रिपोर्ट करेगा, तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। झूमा झपटी के दौरान उसके हाथ में रखे 4000 रूपये बस में गिर गये, जो नहीं मिले। तीनों लडके रामायण मंदिर के पास ही उतरकर बस से भाग गये है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post