गुंडागर्दी : ' सुपारी किलर ' ने की तोड़फोड़, पिता-पुत्र पर चलाए चाकू, कार छोड़कर भागे


सुपर मार्केट के सामने आभूषण शो-रूम में वारदात

जबलपुर। लार्डगंज थाने के पास सुपर मार्केट शो-रूम के सामने व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का मामला सामने आया है, जिसमें आभूषण के शो-रूम में तोड़फोड़ करते हुए सुपारी किलर ने एक युवक पर चाकू चलाए और कार छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

लार्डगंज पुलिस ने बताया कि मंगलवार को को उखरी निवासी मनोज कुमार शिवहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुपर मार्केट लार्डगंज मे सुहागन आभूषण के ऊपर सिल्वर हाउस के नाम से चांदी के बर्तन एवं आभूषण के उसके शोरूम का निर्माण कार्य चल रहा है। चांदी के आभूषण एवं बर्तन बाहर से मंगाये गये हैं, जो रखे हुये हैं। सोमवार रात 9 बजे उसके शौरूम के नीचे स्थित सुहागन आभूषण के संचालक ऋषि अग्रवाल उर्फ गोलू की दुकान से आदित्य दिवाकर स्वर्ण आभूषण के 2 डिब्बे लेकर चला गया था। वह ऊपर शोरूम में काम करवा रहा था। आदित्य दिवाकर द्वारा की गई घटना के संबध में गोलू अग्रवाल द्वारा उसे फोन करके बताया तो वह नीचे आया। उस समय आदित्य दिवाकर के पिता जितेन्द्र जैन नीचे दुकान में बैठे थे, जिनसे गोलू अग्रवाल द्वारा कहा गया कि मेरे जेवर के डिब्बे वापस कर दो नहीं तो एफआईआर करवा दूंगा। उन्होंने अपने लड़के को बुलवाया, जो गोलू अग्रवाल के दुकान के जेवर के डिब्बे लेकर आया तथा वापस कर दिया। 

शो-रूम के बाहर लगी भीड़

गोलू अग्रवाल एवं जितेन्द्र जैन की आपस में हिसाब किताब की बातें करने लगे। उसी समय आदित्य दिवाकर ने पवन चौधरी, नन्नू जैन को बुलवा लिया। बातचीत होने लगी। दुकान के बाहर भीड़ बढ़ने लगी तो सिल्वर हाउस में गोलू अग्रवाल, जितेन्द्र जैन, आदित्य दिवाकर, पवन चौधरी, नन्नू जैन, बातचीत करने के लिये ऊपर चले गये थे। वह दुकान के नीचे खड़ा हुआ था। तभी कुछ लड़के जिनमें गगन यादव, साहिल यादव, शुभम सोनी एवं 10-12 लड़के जिन्हें पवन चौधरी एवं नन्नू जैन ने फोन करके बुलाया था, आये और जबरदस्ती उपर जाने का प्रयास करने लगे। उन्हें उसने रोका, लेकिन वे नहीं माने और उपर दुकान में चले गये। वह भी अपने शोरूम में चला गया। 

शो-रूम में की तोड़फोड़

शिवंाक शिवहरे ने सभी को शोरूम से नीचे जाने के लिये कहा, जो विवाद कर शोरूम में तोड़फोड़ कर गाली गलोज करने लगे। गालियां देने से मना करने पर नन्नू जैन ने उसके लड़के का गला पकड़ लिया। मौजूद सभी लोगों ने बीच बचाव करते हुये सभी को बाहर कर दिया। सभी लोग नीचे आ गये। नन्नू जैन एवं पवन चौधरी ने उसके बेटे शिवांक को दुकान के बाहर पकड़ लिया और बोले कि उपर बहुत उड़ रहा था। गाली गलौज करते हुये जान से मारने को कहा इसके बाद आदित्य दिवाकर, गगन यादव, साहिल यादव, शिवम सोनी एवं अन्य लोगों को आवाज देकर बुलाया, सभी एक राय होकर उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे। उसके बेटे शिवांक पर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर दोनों जांघ में चोटें पहुॅचा दीं। वह बचाने दौड़ा तो उसके भी दाहिने हाथ में चोट पहुॅचा दी। सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुये नन्नू जैन कार क्रमांक एमपी 20 जेड के 0024 को छोड़कर भाग गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post