मुंबई। मराराष्ट्र् के कृषि मंत्री जंगली रमी मोबाइल गेम के दीवाने हैं। इस बात खुलासा विधानसभा सत्र के दौरान खेले जा रहे गेम के वायरल हुए वीडियो से हुआ है। हाल ही में मंत्री सत्र के दौरान गेम खेलने में व्यस्त थे और उनके ही साथियों ने उनका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जानकार कहते हैं कि यह वीडियो एनसीपी शरद पवार गुट विधायक रोहित पवार ने शेयर किया और सदन के अंदर मंत्री के आचरण पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया था। वायरल वीडियो की 'खबर अभी तक' पुष्टि नहीं करता है।
मुंबई। मराराष्ट्र् के कृषि मंत्री जंगली रमी मोबाइल गेम के दीवाने हैं। इस बात खुलासा विधानसभा सत्र के दौरान खेले जा रहे गेम के वायरल हुए वीडियो से हुआ है। हाल ही में मंत्री सत्र के दौरान गेम खेलने में व्यस्त थे और उनके ही साथियों ने उनका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जानकार कहते हैं कि यह वीडियो एनसीपी शरद पवार गुट विधायक रोहित पवार ने शेयर किया और सदन के अंदर मंत्री के आचरण पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया था। वायरल वीडियो की 'खबर अभी तक' पुष्टि नहीं करता है।