पिस्टल लेकर घूम रहे उप-सरपंच ने पुलिस को देखते ही लगाई दौड़, फिर भी पकड़ा गया..!

 

छिंदवाड़ा। इमलीखेड़ा चौराहा छिंदवाड़ा के पास पुलिस ने उप-सरपंच हरिशचंद्र फरकारे को उस वक्त पकड़ा है। जब वे पिस्टल लेकर इधर से उधर घूम रहे थे। पुलिस ने उप सरपंच के पास से एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि पुलिस को देखते ही उपसरपंच ने दौड़ लगा दी थी, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ा है। 

                                       


   कोतवाली पुलिस के अनुसार विसापुर खुर्द के उप सरपंच हरिशचंद्र फरकारे उम्र ३१ वर्ष इमलीखेड़ा चौराहा के पास ओम आदित्य रेसीडेंसी के सामने पिस्टल लहराते हुए घूम रहे थे। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए हरिशचंद्र को पकड़कर पिस्टल व देशी कारतूस जब्त कर थाना लेकर आ गए। तभी पुलिस को यह जानकारी लगी कि पकड़ा गया युवक उप सरपंच है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post