महाराजपुर में 5 बेबी डॉग का हत्यारा गिरफ्तार, पुलिस ने अदालत के समक्ष किया पेश


जबलपुर। 
महाराजपुर में 5 बेबी डॉग की हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमरे ने बताया कि बुधवार को गौरीघाट में रहने वाले अजीत सिंह आनंद उर्फ मंगे सरदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एनिमल लवर ग्रुप से जुड़ा है। सुबह 11 बजे ग्रुप के सदस्य सतीष यादव ने गु्रप में मैसेज फारवर्ड किया कि राजेश दाहिया नामक व्यक्ति ने 6 बेबी डॉग को आधी रात हाउसिंग बोर्ड के एबी किड्स स्कूल के पास डंडों से मारपीट की, जिससे 5 बच्चे खत्म हो गये हैं। बेबी डॉग की मां की भी हत्या कर दी है। इस घटना का विरोध आनंद सेन, विकास साहनी, शुभम गुप्ता, विष्णु गुप्ता ने किया तो राजेश दाहिया ने सभी के साथ गाली गलौज की थी। पांचों बेबी डॉग को राजेश दाहिया ने कहीं फेंक दिए थे। दिये थे, जिन्हें नगर निगर के सफाई कर्मचारी ले गये थे। रिपोर्ट पर धारा 296ए 325 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजेश दाहिया उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड महाराजपुर अधारताल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post