ट्र्क-पिकअप में भिड़ंत, दो की मौत




गौर सड़क हादसे में एक गंभीर, पुलिस कर रही शिनाख्त

जबलपुर। बरेला से नागपुर हाइवे पर गुरूवार की शाम ट्र्क और पिकअप में भिड़ंत हो गई। सडऋक हादसे में दो की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस दल मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। 

गौर पुलिस के मुताबिक बरेला ओवरब्रिज से लगे नगर निगम की 30 पीली बिल्डिंग के पास में तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने मिक्सचर मशीन लेकर जा रहे पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 5933 को टक्कर मार दी और असंतुलित होते हुए डिवाइडर से जा टकराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप में तीन लोग सवार थे। मौके पर जिसमें दो की मौत हो गई है। अन्य एक घायल हुआ है, जो मौके पर बेहोश हो गया था, जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजा है। पुलिस ने ट्र्क चालक को फरार बताया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post