भेड़ाघाट में स्वर्ण कलश की परिक्रमा, मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव, देखें वीडियो



भेड़ाघाट के हरे कृष्ण आश्रम में भक्तिलीन रहे श्रृदृधालु

जबलपुर। भेड़ाघाट के हरे कृष्ण आश्रम में गुरूवार को नर्मदा पंचकोशी स्वर्ण कलश की 108 परिक्रमा कर गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। भक्तिलीन श्रृदृधालुओं ने आश्रम भेड़ाघाट के संस्थापक स्वामी रामचंद दास महाराज के सानिध्य में आषाढ़ पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा पर नर्मदा स्वर्ण कलश की भगवान राधा कृष्णा लड्डू गोपाल तुलसी मैया की एक साथ 108 परिक्रमा संकीर्तन करते हुए की गई। महाआरती के साथ पादुका पूजन कर आशीर्वाद लिया विशाल भंडारा का आयोजन किया।  


इस अवसर पर नर्मदा महाआरती के संस्थापक एवं परिक्रमा अध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल परिक्रमा संरक्षक सुषमा शंकर पटेल संकीर्तनचार्य पं मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, विनोद दीवान, मनोज गुलाबबानी, सुरेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post