जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में आज सोमवार को आयोजित पेंशन अदालत में लोग आये तो थे मुंह लटकाए, लेकिन जब उनका लंबित काम हो गया तो वे चेहरे पर मुस्कान लेकर लौटे.
पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आयोजित की जाने वाली पेंशन अदालत की परंपरा अत्यंत पुरानी एवं प्रभावशाली रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत्त एवं स्वर्गीय कर्मचारियों से संबंधित पेंशन, पारिवारिक पेंशन तथा अन्य सेवानिवृत्ति लाभों के प्रकरणों का शीघ्र एवं संतोषजनक निपटारा करना है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पेंशन अदालत 2025 का आयोजन आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री कमल कुमार तलरेजा की अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर के सभाकक्ष में सफलतापूर्वक किया गया। पेंशन अदालत में उपस्थित सभी पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया एवं उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक महोदय का सेपलिंग भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात सहायक कार्मिक अधिकारी द्वारा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक द्वारा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रजनीकांत साहू का सेपलिंग देकर अभिनंदन किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने पेंशन अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने रेलवे को अपने जीवन का अमूल्य समय दिया है और उनकी समस्याओं का समयबद्ध एवं सम्मानजनक समाधान करना रेलवे प्रशासन का नैतिक एवं प्रशासनिक दायित्व है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन, ग्रेच्युटी, पारिवारिक पेंशन, एरियर एवं अन्य देयों से जुड़े मामलों का संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं तत्परता के साथ निपटारा किया जाए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने उपस्थित पेंशनरों की व्यक्तिगत ग्रीवेंस को भी ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पेंशन अदालत के दौरान कुल 22 प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें सभी प्रकरणों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जिससे उपस्थित पेंशनरों में संतोष एवं प्रसन्नता देखी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा सहित पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा इस प्रकार की पेंशन अदालतों को पेंशनरों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी बताया।
कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन के श्री नवीन लिटोरिया, श्री तेजेंदर सिंह, श्री दयाशंकर, श्री के. जी. गोस्वामी सहित संबंधित बैंकों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री शचि पति नंदन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
