पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती ने नवजात को जन्म देने के बाद डस्टबिन में कचरे के साथ सड़क पर फेंक दिया। कुछ देर बाद आवारा कुत्तों ने नवजात को कचरे के बीच से अपने जबड़े में फंसाकर नोंच डाला। लोगों ने कुत्तों को नवजात को नोंचते हुए देखा तो किसी तरह भगाकर पुलिस को खबर दी। खासबात तो यह भी युवती द्वारा नवजात को फेंकने का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस को पूछताछ में उसने कहा कि नवजात उसी का है और सामाजिक डर के कारण उसने जन्म देने के बाद नवजात को ठुकरा दिया। पुलिस को पूछताछ में युवती ने तामिया के एक युवक से संबंध होना बताया। युवती के बताने पर पुलिस तामिया में युवक को तलाश करने पहुंची तो वहां पर कोई नहीं मिला। इधर पुलिस ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि युवती ने बताया कि वह अविवाहित है और शहर में ही किराए के मकान में रह रही थी।