डस्टबिन में कचरे के साथ नवजात को रखकर फेंका, आवारा कुत्तों ने नोंच डाला..!

 

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर एक युवती ने नवजात को कचरे के साथ डस्टबिन में भरकर फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां आवारा कुत्ते पहुंचे। जिन्होंने बच्चे को नोच डाला। लोगों की नजर पड़ी तो कुत्तों को भगाकर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया गया। ये अभी स्पष्ट नहीं है कि युवती ने नवजात को जिंदा फेंका या मरा हुआ। 

                                  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती ने नवजात को जन्म देने के बाद डस्टबिन में कचरे के साथ सड़क पर फेंक दिया। कुछ देर बाद आवारा कुत्तों ने नवजात को कचरे के बीच से अपने जबड़े में फंसाकर नोंच डाला। लोगों ने कुत्तों को नवजात को नोंचते हुए देखा तो किसी तरह भगाकर पुलिस को खबर दी। खासबात तो यह भी युवती द्वारा नवजात को फेंकने का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान होने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस को पूछताछ में उसने कहा कि नवजात उसी का है और सामाजिक डर के कारण उसने जन्म देने के बाद नवजात को ठुकरा दिया। पुलिस को पूछताछ में युवती ने तामिया के एक युवक से संबंध होना बताया। युवती के बताने पर पुलिस तामिया में युवक को तलाश करने पहुंची तो वहां पर कोई नहीं मिला। इधर पुलिस ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि युवती ने बताया कि वह अविवाहित है और शहर में ही किराए के मकान में रह रही थी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post