पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम लुरेहटा जिला नरसिंहपुर में किसान संतोषचौधरी लम्बे समय से गन्ने की खेती की आड़ में गांजा की अवैध रुप से खेती कर रहा था। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश दी, पुलिस की दबिश से खेत में काम कर रहे किसानों में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने गन्ने के बीच घुसकर दो एकड़ में लगे करीब 400 पौधे जब्त कर लिए। पुलिस ने संतोष चौधरी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है कि उक्त गांजा की सप्लाई कहां कहां कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
Tags
madhya-pradesh